बड़ा हादसा : शादी समारोह में पांच सिलेंडर में ब्लास्ट, दूल्हे समेत 60 से ज्यादा झुलसे, दो बच्चों की मौत

Date:

जोधपुर. शेरगढ़ के भूंगड़ा गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक शादी समारोह में दूल्हे की बारात रवाना होने से पहले सिलेंडर ब्लास्ट में 60 से ज्यादा लोग झुलस गए. वहीं, दो बच्चों की मौत हो गई. इस गांव से खोखसर बारात जानी थी. 300 से ज्यादा लोग जुटे थे, तभी एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और देखते-देखते चार और सिलेंडर में भी आग फैलने से ब्लास्ट हो गए. इसमें दूल्हे सहित 60 लोग झुलस गए और दो बच्चों की जान चली गई.

जानकारी के मुताबिक तख्त सिंह के घर पर शादी समारोह में बड़ी संख्या में गांव के लोग और मेहमान जुटे थे. इसी दौरान एक सिलेंडर से गैस लीक हुई. जिससे वहां रखे अन्य सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. घायलों को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता हॉस्पिटल पहुंचे. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कच्छावा ने बताया कि 60 जख्मी लोगों में से 51 को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. इनमें आठ लोग 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हैं. 48 लोग वार्ड में एडमिट हैं और एक बच्चा आईसीयू में है. पांच और सात साल के दो बच्चों की मौत हो गई.

लीकेज के कारण ब्लास्ट का अनुमाम

पुलिस के मुताबिक जहां ये हादसा हुआ, वहां बड़ी संख्या में बाराती मौजूद थे. झुलसे लोगों को पहले शेरगढ़ लाया गया. इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में रेफर किया गया है. ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि एक-एक कर पांच सिलेंडर फटे थे. ऐसा अनुमान है कि खाना बनाते समय किसी एक सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी. इसके बाद बाकी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ.

300 से ज्यादा लोग थे मौजूद

दूल्हे की बहन गवरी कंवर ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग शादी में शामिल होने के लिए आए थे. 300 से ज्यादा संख्या में लोग घर में इकट्‌ठे हुए थे. बुधवार रात को सुरेंद्र सिंह के घी पिलाने की रस्म हुई थी. दोपहर में बारात जानी थी, लेकिन इससे पहले ही ये हादसा हो गया. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शादी में एक-दो नहीं, बल्कि 20 सिलेंडर लाए गए थे. यदि सभी सिलेंडर में आग लग जाती तो हादसे में पीड़ितों की संख्या बढ़ जाती.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...