बड़ा हादसा : शादी समारोह में पांच सिलेंडर में ब्लास्ट, दूल्हे समेत 60 से ज्यादा झुलसे, दो बच्चों की मौत
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/12/d6-750x450.jpg)
जोधपुर. शेरगढ़ के भूंगड़ा गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक शादी समारोह में दूल्हे की बारात रवाना होने से पहले सिलेंडर ब्लास्ट में 60 से ज्यादा लोग झुलस गए. वहीं, दो बच्चों की मौत हो गई. इस गांव से खोखसर बारात जानी थी. 300 से ज्यादा लोग जुटे थे, तभी एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और देखते-देखते चार और सिलेंडर में भी आग फैलने से ब्लास्ट हो गए. इसमें दूल्हे सहित 60 लोग झुलस गए और दो बच्चों की जान चली गई.