Trending Nowशहर एवं राज्य

भूपेश के भ्रष्ट सिस्टम ने ले ली आवासहीन की जान- विजय शर्मा

पीड़ित परिवार को आवास, नौकरी और 50 लाख का मुआवजा दे सरकार

रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक हितग्राही द्वारा जहर पीकर जान दे देने की घटना को भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्ट सिस्टम के कारण आवासहीन गरीब की खुदकुशी के मामला निरूपित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के दबाव में आकर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर खुद निरस्त कराया कोटा बहाल करने मिन्नतें करने का ढकोसला कर रहे हैं। दूसरी तरफ उनके रिश्वतखोर सिस्टम ने राजनांदगांव के आवासहीन महादेव को जहर पीकर आत्महत्या करने मजबूर कर दिया। महादेव की मौत के लिए भूपेश बघेल सरकार जिम्मेदार है। पीड़ित परिवार को तत्काल आवास उपलब्ध कराने के साथ ही एक परिजन को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की संवेदनहीनता और हद दर्जे की घटिया राजनीतिक कुंठा के कारण छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नसीब नहीं हो सके। जब तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही, तब तक इस योजना की दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति होती रही। भूपेश बघेल सरकार आते ही गरीबों के आवास में रुकावट पैदा की गई। 17 लाख गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। अब भूपेश बघेल चिट्ठीबाजी करके अपने पाप धोने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन महादेव की आत्महत्या से उनके सिर पर एक और पाप चढ़ गया है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: