Trending Nowशहर एवं राज्य

सिंधिया पर भूपेश ने साधा निशाना,दलबदलुओं का जवाब देना उचित नहीं समझता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दिल्ली दौरे की जानकारी दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के छत्तीसगढ़ को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा मुख्यमंत्री ने सिंधिया के बयान को लेकर दो टूक में कहा कि मैं दलबदलुओं पर जवाब देना उचित नहीं समझता हूं। वहीं सिंधिया को अपने पुराने और नए बयान की तुलना करने की नसीहत दी। कहा कि जिनकी कोई ऑडियोलॉजी नहीं है, जो दल बदलते हैं ऐसे लोगों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता।
बघेल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्य सरकार के कामकाज, जनहित योजनाओं समेत राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी। वहीं संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही कई और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात होगी। कल जाना था, लेकिन कल की बैठक कैंसिल हुई तो आज जा रहा हूं। सीएम ने कहा कि महासचिव वेणु गोपाल के साथ  बैठक होगी।

Share This: