कल होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक: सूखे की स्थिति समेत कई मसले पर ले सकते हैं बड़ा फैसला, जानिए किन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों किसानों (Farmer in Chhattisgarh) को सूखे की चिंता सता रही है. बारिश कई इलाकों में न के बराबर हुई है, जिससे खेतों में दरार पड़ गए हैं. कई किसानों के फसल खेत (farm crop) पर ही सूख गए हैं. इसी को लेकर कल भूपेश कैबिनेट की बैठक (Bhupesh cabinet meeting) होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले (important decisions) लिए जा सकते हैं.बैठक में प्रदेश में सूखे की स्थिति और खरीफ फसलों के संभावित स्थिति की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के आसार हैं. करीब 1 महीने बाद कैबिनेट की बैठक होने के कारण विभिन्न विभागों के कई प्रस्ताव मंजूरी के लिए लंबित हैं.
भूपेश कैबिनेट की बैठक में कल यात्री बस किराए में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. रावण भाटा स्थित अंतर्राज्जीय बस स्टैंड की जमीन के बदले ट्रस्ट को नगर रायपुर में जमीन संबंधी प्रस्ताव भी अनुमोदन किए जाने की संभावना है.
राज्य में राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय कैबिनेट में लिया जा सकता है. इस तरह से कई मुद्दे हैंस जिसको लेकर सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है.