Trending Nowशहर एवं राज्य

भूपेश बघेल आज सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के आरोपों पर करेंगे पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाए। यही नहीं इसके साथ ही असम सीएम ने सीएम भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य कि भूपेश बघेल सरकार ने जनता से झूठा वादा किया हम नहीं करेंगे क्योंकि हम भूपेश बघेल नहीं हैं। हम यहां सरकार बनाएंगे और राज्य के लोगों से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे!असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के लगाए गए आरोपों का आज सीएम भूपेश बघेल जवाब देंगे। आज सुबह 11 बजे हेलीपैड में मीडिया से चर्चा करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आप (कांग्रेस) शराब की दुकान खोलकर मोहब्बत की राजनीति कीजिए। शराब की दुकान में कभी मोहब्बत की राजनीति होती है क्या, क्या प्रधानमंत्री आवास योजना और वैक्सीन बनाना नफरत की राजनीति है।

Share This: