
CG POLITICS : Sai’s counter attack on Bhupesh Baghel’s statement – “Law is equal for everyone”
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के “मैं हिमंता बिस्वा सरमा थोड़ी हूं…” वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच दिए गए इस बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है, और अगर कोई अपराध में फंसा है तो कार्रवाई होना तय है। कानून सभी के लिए बराबर है।
बता दें कि रविवार को बिलासपुर जिले के कोटा में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई विपक्षी दलों को टारगेट कर रही हैं ताकि नेताओं को बदनाम किया जा सके।
भूपेश बघेल ने कहा था, “मुझसे उम्मीद की जा रही है कि मैं भी भाजपा में चला जाऊं, लेकिन डरने वाले शरणागत होते हैं, मैं हिमंता बिस्वा सरमा थोड़ी हूं।” इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है।