chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BHUPESH ED ATTACK : SC की सख्त टिप्पणी के बाद भूपेश का हमला, “ईडी भाजपा की राजनीतिक शाखा बन गई है”

BHUPESH ED ATTACK : After SC’s strong comment, Bhupesh attacks, “ED has become the political wing of BJP”

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी ईडी की कार्यशैली पर “करारा तमाचा” है और केंद्र की एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग पर सीधा सवाल खड़ा करती है। बघेल ने मंच X पर लिखा कि अदालत ने साफ कहा—एजेंसी अपना काम करे, राजनीति नेताओं पर छोड़ दे; इसका मतलब है कि ईडी सीमाएँ लांघ रही है।

बघेल ने आरोप लगाया कि ईडी अब स्वायत्त जांच एजेंसी नहीं, भाजपा की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में विपक्षी नेताओं को टार्गेट कर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास हो रहा है।

यह बयान ऐसे समय आया है जब उनके बेटे चैतन्य बघेल ईडी हिरासत में हैं और शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ चल रही है। कांग्रेस इस कार्रवाई को शुरू से “राजनीतिक प्रतिशोध” बता रही है।

बघेल ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी एजेंसी की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है और विपक्ष के लंबे समय से उठाए आरोपों—केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल—को बल देती है। कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार पर इसी मुद्दे पर मोर्चा खोला है।

 

 

Share This: