भूपेश बघेल ने अपनी गिरफ्तारी का जताया शक: अमित शाह पर लगाया आरोप, सोशल मिडिया में पोस्ट कर कही ये बात

Date:

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सर्वे को लेकर कांग्रेसी भड़क उठे हैं। कांग्रेसी नेताओं ने आज भिलाई के सेक्टर 4 में गाजियाबाद की सर्वे टीम को पकड़ा है और थाने लेकर पहुंचे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष, महापौर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भिलाई के भट्‌ठी थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं इस मामले को लेकर भूपेश बघेल ने पोस्ट कर कहा है कि अमित शाह जी! डरुंगा नहीं। चाहे जो हथकंडा अपनाइए। छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है।

भूपेश बघेल ने कहा है कि तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं। सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह-जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए? आज भिलाई में एक टीम के सदस्यों को मेरे साथियों ने पकड़ा तो राज खुला।

बघेल ने कहा, गजब के गृहमंत्री हैं। विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह सर्वेक्षण करवा रहे हैं। पहले महादेव सट्टा ऐप में मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए। अब पीएमओ के अधिकारियों के ही सट्टेबाजी में होने के चर्चे होने लगे तो शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है। अमित शाह जी, सुन लीजिए, चाहे जो हथकंडा अपनाइए, छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरों की परवाह नहीं की तो आपसे क्यों डरने लगे? न डरे हैं, न डरेंगे। लड़े हैं और लड़ेंगे।

थाने के सामने FIR दर्ज करने की मांग कर रहे कांग्रेसी
भिलाई में सर्वे कर रही टीम पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा है। भिलाई के सेक्टर 4 में सर्वे के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर और महापौर धीरज बाकलीवाल समेत अन्य नेता टीम को पकड़कर भिलाई के भठ्ठी थाने लेकर पहुंचे हैं और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गाजियाबाद की टीम छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नाम पर सवाल पूछते हुए सर्वे कर रही है। भिलाई में वाट्स इंडिया थिंक नामक कम्पनी के लिए 6 लोग काम कर रहे थे। 24 सवालों के साथ 6 लोगों को टीम सर्वे कर रही थी। ये टीम सरकार की योजनाएं एवं पूर्व सरकार के शराब घोटाले को लेकर सर्वे कर रहे थे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के साथ भूपेश बघेल की गिरफ्तारी पर सवाल कर रहे थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related