CG NEWS : भूपेश बघेल के ‘आतंकी पीड़ित’ बयान पर बीजेपी हमलावर, कांग्रेस की विचारधारा पर उठाए सवाल

CG NEWS : BJP attacks Bhupesh Baghel’s ‘terrorist victim’ statement, raises questions on Congress’ ideology
रायपुर, 31 मई 2025। CG NEWS छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘आतंकी पीड़ित’ शब्द कहने पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने भूपेश बघेल के बयान को कांग्रेस की विचारधारा पर बड़ा सवाल करार देते हुए कहा कि यह बयान न सिर्फ आश्चर्यजनक है बल्कि देश की भावनाओं को आहत करने वाला है।
चिमनानी ने भूपेश बघेल का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह रहे हैं ‘आतंकी पीड़ित’? आतंकी नहीं, पूरा देश आतंकवाद से पीड़ित है। लेकिन नक्सलियों और आतंकवादियों के नाम के आगे ‘जी’ लगाने वाले लोग, आज आतंकियों को ही पीड़ित बता रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के बयानों ने भारतीयों को आश्चर्य में डाल रखा है।”
भूपेश बघेल ने जबलपुर में क्या कहा था?
CG NEWS जबलपुर में एक सभा के दौरान भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था “पहलगाम हमले के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना दौरा रद्द किया, लेकिन गए कहां? पहलगाम नहीं गए, वहां जो आतंकी पीड़ित हैं, उनसे मिले नहीं, परिवार वालों से नहीं मिले और गए चुनाव प्रचार करने बिहार।”
बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप
भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि “कांग्रेस के नेता बार-बार नक्सलवादियों और आतंकवादियों के नाम के आगे ‘जी’ लगाकर उनका सम्मान करते हैं। यह कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाता है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के मुंह से बार-बार नक्सलियों और आतंकवादियों के पक्ष में बयान क्यों निकलते हैं?”
CG NEWS उन्होंने आगे कहा कि “अगर कांग्रेस के नेता गलती से भी ऐसा कहते हैं, तो यह गलती बार-बार क्यों होती है? यह केवल नक्सलियों और आतंकवादियों के समर्थन में ही क्यों होता है? कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि उसकी वास्तविक भावना क्या है?”
भूपेश बघेल का चुनाव आयोग पर भी हमला
CG NEWS बालोद में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली के दौरान भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा “चुनाव आयोग भाजपा का बंधुआ मजदूर बन चुका है। संविधान ने हमें अधिकार संपन्न बनाया, लोकतंत्र की नींव रखी, लेकिन आज उसे बचाने की जरूरत है।”