Home Trending Now CG POLITICS : भूपेश बघेल का आरोप ! गृह मंत्री विजय शर्मा...

CG POLITICS : भूपेश बघेल का आरोप ! गृह मंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा सदन निर्माण में कैदियों से कराई मजदूरी

0

CG POLITICS : Bhupesh Baghel’s allegation! Home Minister Vijay Sharma made prisoners work in the construction of Kawardha House

रायपुर, 30 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा पर कवर्धा सदन निर्माण में जेल के कैदियों को मजदूरी कराने का गंभीर आरोप लगाया है। बघेल के अनुसार, सजा काट रहा एक कैदी जेल से बाहर लाकर निर्माण कार्य में लगाया गया।

भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री के मिलने-जुलने वालों के लिए सदन बनाए गए हैं, लेकिन किसी मंत्री के लिए सदन बनवाने का उदाहरण पहले नहीं है। उन्होंने सवाल उठाए कि बिना कोर्ट की अनुमति कैदी को जेल से बाहर लाने का अधिकार किसने दिया, कैदी से काम कराने का आदेश किसने दिया और फरार होने की जिम्मेदारी किसकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला सामान्य नहीं है और इसमें गृह मंत्री, जेल मंत्री, जेल अधीक्षक और प्रशासनिक अफसरों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराई जाए, क्योंकि उनका आरोप है कि प्रशासन इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है और गृह मंत्री इस पर अब तक खामोश हैं।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version