BHOJRAJ NAG VIRAL VIDEO : सांसद भोजराज नाग का फिर वीडियो वायरल, ठेकेदार और अफसर को लगाई फटकार

BHOJRAJ NAG VIRAL VIDEO : MP Bhojraj Nag’s video goes viral again, reprimands contractor and officer
फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कांकेर सांसद भोजराज नाग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद नाग फरसगांव ब्लॉक के हिर्री गांव में नलजल योजना की शिकायत पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सांसद भोजराज नाग हिर्री गांव पहुंचे थे। वहां एक महिला ने शिकायत की कि नलजल योजना के बावजूद उसके घर में पानी नहीं आ रहा। शिकायत सुनते ही सांसद नाग ठेकेदार पर भड़क गए और मौके पर ही पीएचई प्रभारी ईई वीरेंद्र पांडेय को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह पहली बार नहीं है जब सांसद भोजराज नाग का ऐसा तेवर सामने आया हो। इससे पहले फरवरी में भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जब वे भानुप्रतापपुर तहसील क्षेत्र में जाम के दौरान तैनात आरक्षक पर भड़क गए थे। उस समय भी उन्होंने आरक्षक पर वसूली में लिप्त होने का आरोप लगाया था और थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी।