CG BREAKING : Tragic accident in Bhilai Steel Plant
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-02 (SMS-02) में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। ठेका श्रमिक देवेंद्र चंद्राकर (42), निवासी शंकरपुर स्टेशन, मरोदा, की भट्टी के पास गिरने से मौत हो गई। हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ, जब वे नियमित काम कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वे भट्टी के समीप जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल सुपरवाइजर और सुरक्षा टीम को सूचना दी। मौके पर मौजूद संयंत्र की मेडिकल टीम ने देवेंद्र को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने कुछ देर में दम तोड़ दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही भट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना सुरक्षा मानकों की कमी, मशीनरी की खराबी या मानवीय गलती की वजह से हुई है। संयंत्र प्रबंधन और कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
देवेंद्र चंद्राकर लंबे समय से SMS-02 में कार्यरत थे। घटना के बाद श्रमिकों में आक्रोश और डर का माहौल है। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा के कई मुद्दे नजरअंदाज किए गए हैं। उन्होंने प्रबंधन से सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने, नियमित निरीक्षण और आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।
संयंत्र प्रबंधन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी। कंपनी की नीति के तहत मृतक के परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी। उधर, पुलिस ने मर्ग जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे ने एक बार फिर बड़े औद्योगिक संयंत्रों में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
