chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BHILAI COUPLE ACCIDENT : शादी के बाद पहला भोज बना काल ! नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत

BHILAI COUPLE ACCIDENT : The first feast after marriage became fatal! The newly married couple died a painful death

भिलाई, 7 जुलाई 2025। BHILAI COUPLE ACCIDENT छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती की जान चली गई। कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) की स्कूटी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और घटनास्थल पर चक्काजाम कर हंगामा किया गया।

शादी के बाद पहली बार रिश्तेदारों के घर गए थे

BHILAI COUPLE ACCIDENT परिजनों के मुताबिक, दो महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। रविवार को वे खुर्सीपार में अपनी मौसी के घर रात्रिभोज पर गए थे। रात को लौटते वक्त रायपुर-दुर्ग फोरलेन रोड पर आईटीआई के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक के पहियों के नीचे दोनों के सिर कुचल गए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक लेकर फरार हुआ चालक

BHILAI COUPLE ACCIDENT हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर ट्रक की तलाश शुरू कर दी गई है।

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर भड़के परिजन

BHILAI COUPLE ACCIDENT शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस वाहन में ले जाने पर परिजनों ने नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे फोरलेन पर घंटों ट्रैफिक जाम रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।

 

 

Share This: