TAMANNAAH BHATIA : गुवाहाटी में तमन्ना भाटिया से ED की पूछताछ … जानिए मामला

Date:

TAMANNAAH BHATIA: ED interrogated Tamannaah Bhatia in Guwahati… Know the matter

गुवाहाटी। बीते दिन गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया गुवाहाटी में परिवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुई है। उन पर आरोप है, कि उन्होंने भारतीय प्रीमियर लीग मैचों की अवैध स्ट्रीमिंग को बढ़ावा दिया है, जो महादेव ऑनलाइन जुआ और बेटिंग प्लेटफार्म के लिए सहायक एप्लीकेशन पर किया जा रहा था।

ED महादेव बैटिंग एप की सहायक एप Fair Play पर आईपीएल मैचों को प्रमोट करने के मामले में तमन्ना से पूछताछ कर रही है। इस ऐप से आईपीएल के मैचों का अवैध प्रसारण किया गया, जिसके कारण Viacom को एक करोड़ का नुकसान हुआ।

HPZ ऐप प्रमोशन की जांच –

आपको बता दें, ED द्वारा तमन्ना भाटिया से HPZ एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई है। क्योंकि इस ऐप को तमन्ना ने प्रमोट किया था। यह ऐप महादेव बेटिंग से जुड़ा हुआ है। हालांकि, तमन्ना को इस मामले में आरोपी नहीं माना जा रहा है, उन्हें बस यह जानने के लिए बुलाया गया है कि उन्होंने इस ऐप को क्यों प्रमोट किया। जांच का उद्देश्य केवल यह देखना है, कि क्या उनके प्रमोशन में कोई अनियमितता थी।

आपको बता दें, पिछले साल से ही महादेव बैटिंग एप चर्चा में आया था। जब ED ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। यह दोनों उस एप के विज्ञापनों में नजर आए थे। बेटिंग एक्सचेंज प्लेटफार्म Fairly Play कई खेल और मनोरंजन के विकल्प देता है। यह महादेव ऑनलाइन जुआ ऐप का एक हिस्सा है, जो कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, पोकर, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे लाइव खेलों पर अवैध बैटिंग की सुविधा देता है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...