BHATAPARA BREAKING : भाजपा के दिग्गज माने जाने वाले शिवरतन शर्मा चुनाव हारे ..

BHATAPARA BREAKING: Shivratan Sharma, considered a veteran of BJP, lost the election..
भाटापारा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है। भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की हैं लेकिन कई ऐसे सीट भी हैं, जहां दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा हैं। भाजपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले शिवरतन शर्मा हार गए हैं और इधर भाजपा की सरकार बन गई हैं। कांग्रेस का नया चेहरा इंदर साव ने चुनाव जीत लिया हैं। 11316 वोट से शिवरतन हार गए हैं।