Trending Nowशहर एवं राज्य

BHARAT JODO YATRA : राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक! होशियारपुर में सुरक्षा घेरे को तोड़कर करीब पहुंचा शख्स ..

BHARAT JODO YATRA: Mistake in the security of Rahul Gandhi! The person broke the security cordon in Hoshiarpur and reached close ..

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) इस समय पंजाब से गुजर रही है. पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पार्टी बेहद चिंतित है. इसी बीच, मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली. होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया.

राहुल गांधी के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता एक्टिव हो गए और उन्हें तुरंत उसे वहां से हटाया. इस घटना के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे मुख्य सवाल तो यही है कि इतनी कड़ी सुरक्षा में एक व्यक्ति राहुल गांधी के इतनी नजदीक कैसे पहुंच सकता है. जिस समय ये शख्स राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं थे और उन्होंने सुरक्षकर्मियों के साथ मिलकर उसे वहां से हटाया.

कांग्रेस दो बार लिख चुकी पत्र

बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है. हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है.

‘यह अस्वीकार्य है’

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में कहा था, “सीआरपीएफ की ओर से प्रतिक्रिया आई है जिसके खिलाफ हम चिंता जता रहे हैं… यह अस्वीकार्य है, क्योंकि इससे यह मुद्दा हल नहीं होगा.” इससे पहले, एक पत्र में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया था.

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा के ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा था, “ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अज्ञात लोग राहुल गांधी के बहुत करीब आ गए, उसके वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत साझा किए जा सकते हैं.” उस दौरान पार्टी ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस की खुफिया इकाई के कर्मियों ने यात्रा में घुसपैठ की थी और इस पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

 

 

 

 

 

 

 

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: