BHARAT JODO YATRA 2.0 : अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक भारत जोड़ों यात्रा निकालेगी कांग्रेस, राहुल या कोई और करेगा नेतृत्व

BHARAT JODO YATRA 2.0: Congress, Rahul or someone else will lead India’s Jodo Yatra from Arunachal Pradesh to Gujarat
रायपुर। कांग्रेस ने हाल ही में अपनी भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त किया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाली इस यात्रा की काफी चर्चा रही। अब कांग्रेस पार्टी अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक यात्रा निकालने पर विचार कर रही है। संभव है कि यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबन्दर के बीच निकाली जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बातचीत में यह जानकारी दी है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महाधिवेशन में दिए गए अपने संबोधन के दौरान यात्रा के बारे में संकेत दिए थे।
राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तपस्या को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम तैयार करें, जिसमें सभी भाग लेने के लिए तैयार हैं। राहुल कई मौकों पर अपनी इस यात्रा को तपस्या का नाम दे चुके हैं। महाधिवेशन के समापन के बाद रमेश ने कहा, संभावना है कि यह यात्रा पासीघाट से शुरू हो और इसका समापन पोरबन्दर में हो। इसको लेकर बहुत सारा उत्साह और ऊर्जा है। व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि इसकी जरूरत भी है।
उन्होंने कहा,’पूरब से पश्चिम के बीच निकलने वाली यात्रा का प्रारूप दक्षिण से उत्तर की ओर निकाली गई यात्रा से अलग होता है। शायद यह यात्रा उतने व्यापक स्तर पर नहीं हो।’ कांग्रेस महासचिव ने बताया कि अगले कुछ हफ्ते में सबकुछ तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की भौगोलिक और जलवायु संबंधी परिस्थिति को देखते हुए यात्रा के लिए अलग-अलग परिवहन माध्यम (मल्टी मोडल) इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन बुनियादी रूप से यह पदयात्रा ही होगी।
रमेश ने कहा कि इस यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों की संख्या भारत जोड़ो यात्रा के मुकाबले कम हो सकती है। भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल सात सितंबर से आरंभ हुई थी और करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 30 जनवरी को श्रीनगर में पूरी हुई थी। इसमें राहुल गांधी समेत करीब 200 भारत यात्री शामिल हुए थे।