Trending Nowदेश दुनिया

बंगाल एसटीएफ ने अल कायदा के दो और आतंकी किए गिरफ्तार, 24 परगना और मुंबई से धर दबोचा

नई दिल्ली : बंगाल की विशेष कार्य बल(एसटीएएफ) ने शनिवार को अल कायदा के दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले उत्तर 24 परगना जिले के शासन इलाके से गिरफ्तार अल कायदा के दो आतंकियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर और दूसरे को मुंबई के निर्मल नगर से गिरफ्तार किया है। इसके बाद एसटीएफ ने डायमंड हार्बर से समीर हुसैन और मुंबई से सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार सीमार हुसैन को डायमंड हार्बर कोर्ट में पेश किया और हिरासत की अपील की, जबकि मुंबई से गिरफ्तार अल कायदा आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है। एसटीएफ पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने आज समीर हुसैन शेख को डायमंड हार्बर पीएस क्षेत्र से और सद्दाम हुसैन खान को निर्मलनगर मुंबई से एटीएस मुंबई की मदद से प्रतिबंधित जिहादी आतंकवादी संगठनों और अत्यधिक कट्टरपंथी गुप्त गतिविधियों के साथ नियमित संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: