Bengal fire news: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भीषण आग की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने मृतकों के शवों की पहचान कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. वहीं सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है. इस घटना में अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन उनकी पहचान में जुटे हैं. बंगाल पुलिस ने अग्निकांड मामले में मोमो निर्माण इकाई और गोदाम के मालिक गंगाधर दास को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से वह गिरफ्तारी से बच रहा था. इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भीषण आग की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बंगाल पुलिस ने अग्निकांड मामले में मोमो निर्माण इकाई और गोदाम के मालिक गंगाधर दास को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को कोलकाता के गरिया इलाके से पकड़ा गया और बुधवार को उसे बारुईपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। घटना के बाद से वह गिरफ्तारी से बच रहा था। ममता बनर्जी सरकार के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि शवों की पहचान पूरी होने के बाद मुआवजा सौंपा जाएगा.
इसके लिए जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट की अनुमति अदालत से ली जाएगी. अनुमति मिलने के बाद यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. डीएनए रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. घटना के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री फायर सेफ्टी क्लीयरेंस के बिना चल रही थी और वहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी गई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही गंगाधर दास फरार था। मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। इससे पहले दास के खिलाफ आनंदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार, पूर्व मेदिनीपुर जिले के करीब 13 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। जांच में सामने आया है कि गंगाधर दास पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के पुर्व छड़ा का निवासी है और पिछले चार दशकों से सजावट के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। घटना के बाद से उसका खेजुरी स्थित आवास बंद पाया गया है।

