बेमेतरा बेमेतरा के स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट तैनात की गई जिसमें कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिए। बेमेतरा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर स्वास्थ्य जांच करती है।