Trending Nowशहर एवं राज्य

5TH & 8TH CENTRALIZED RESULT : 5वीं और 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं के परिणाम जारी ..

5TH & 8TH CENTRALIZED RESULT : Results of 5th and 8th centralized examinations released ..

रायपुर/बेमेतरा। 5TH & 8TH CENTRALIZED RESULT छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहली बार आयोजित की गई कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं के परिणाम बुधवार, 30 अप्रैल को घोषित कर दिए गए। बेमेतरा जिले में इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम

5TH & 8TH CENTRALIZED RESULT डॉ. बंजारे ने बताया कि जिले में कक्षा 5वीं में कुल 15,921 विद्यार्थी दर्ज थे, जिनमें से 15,813 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,757 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।

प्रथम श्रेणी: 12,420 विद्यार्थी

द्वितीय श्रेणी: 2,243 विद्यार्थी

तृतीय श्रेणी: 94 विद्यार्थी

उत्तीर्ण श्रेणी: 340 विद्यार्थी

पूरक पात्रता: 1,066 विद्यार्थी

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.77% रहा।

कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम

5TH & 8TH CENTRALIZED RESULT इसी तरह, कक्षा 8वीं में कुल 16,203 छात्र-छात्राएं दर्ज थे, जिनमें से 16,045 परीक्षा में शामिल हुए और 12,990 सफल घोषित किए गए।

प्रथम श्रेणी: 9,434 विद्यार्थी

द्वितीय श्रेणी: 3,307 विद्यार्थी

तृतीय श्रेणी: 249 विद्यार्थी

उत्तीर्ण श्रेणी: 1,212 विद्यार्थी

पूरक पात्रता: 3,055 विद्यार्थी

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.95% रहा।

विद्यालयों की स्थिति

5TH & 8TH CENTRALIZED RESULT बेमेतरा जिले में कुल 743 शासकीय प्राथमिक विद्यालय और 82 निजी विद्यालय हैं। वहीं, 388 शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाएं और 48 निजी पूर्व माध्यमिक शालाएं संचालित हो रही हैं।

बधाई और शुभकामनाएं

5TH & 8TH CENTRALIZED RESULT जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम की घोषणा के समय जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले, जिला शिक्षा अधिकारी, एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: