Trending Nowशहर एवं राज्य

कार से बीयर और शराब जब्त, सप्लाई करते दो गिरफ्तार

महासमुंद। बीयर और अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि I20 कार क्रमांक CG 04 NW 8552 में अवैध रूप शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास नाकेबंदी कर I20 कार क्रमांक CG 04 NW 8552 को रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जिनसे पूछताछ करने पर अपना 1. हाबिल खाखा पिता निकोलस उम्र 56 वर्ष, 2. सुरेश तिर्की पिता यियोदर तिर्की उम्र 46 वर्ष साकिनान शैलेद्रनगर रायपुर होना बताये। वाहन में क्या रखा है के संबंध में पूछताछ किया तो गोलमोल जवाब देने लगे, कड़ाई से पूछताछ कर कार की तलाशी लेने पर (01)- दो कार्टून में 48 नग केन बीयर (02)- 02 नग बेलेण्डर अंग्रेजी शराब कुल 25 लीटर शराब मिलने पर उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया जिनपर कोई कागजात लायसेंस नहीं होना बताया।

दोनो व्यक्तियों को अवैध शराब तस्करी करते पकड़ा गया। वही आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की है। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा उनि0 उत्तम तिवारी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि सनातन बेहरा, प्रआर नीवन बारिक, आर0 हेमंत नायक, संदीप भोई, शुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, विरेन्द्र नेताम, विरेद्र बाघ,रोहित सिदर, डिग्री मेहर, यश ठाकुर, जिर्वधन बरिहा एवं टीम द्वारा की गई।

20 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। मुखबिर की सूचना पर बसना पुलिस ने आरोपी दिनेश निषाद पिता गंगा निषाद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मेदिनीपुर थाना बसना जिला महासमुंद अपने घर में अवैध हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री कर रहा है।

बसना पुलिस स्टाफ के साथ रवाना होकर आरोपी के घर रेड कर आरोपी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया आरोपी का यह कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट अपराध पायेजाने से थाना बसना में अपराध क्रमांक -431/23 धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी, माधो यादव ,महेंद्र पटेल आरक्षक नरेश बरिहा का योगदान रहा।

Chhattisgarh Crimes

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: