
BEEF SMUGGLING CASE: 20 kg beef recovered from car, youth in custody
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गोमांस तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से एक महिंद्रा थार कार से करीब 20 किलो गोमांस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वासिफ (35), निवासी अमीनाबाद गुईन रोड को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि वासिफ कार में गोमांस लेकर घूम रहा है। जब पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही तो आरोपी आनाकानी करने लगा। सख्ती करने पर गाड़ी का लॉक खुलवाया गया। तलाशी में बैग से बर्फ से ढकी सफेद पन्नी बरामद हुई, जिसमें 20 किलो गोमांस पाया गया।
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में वासिफ का गोमांस तस्करी से जुड़ा होना सामने आया है।