Home Trending Now भालू ने किया हमला: दो अलग अलग घटनाओं में 8 साल का...

भालू ने किया हमला: दो अलग अलग घटनाओं में 8 साल का बच्चा और एक अधेड़ गंभीर रुप से घायल

0

बलरामपुर. रामानुजगंज जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत भालू के हमले में दो अलग अलग घटनाओं में 8 साल के बच्चे और एक अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गए.पुटू बीनने के दौरान जंगली भालू ने इन पर हमला कर दिया. घायलों को सिविल हॉस्पिटल वाड्रफ नगर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक रजखेता के कक्ष 753 में 12 अगस्त को प्रातः लगभग 6 बजे गौरीशंकर (7) साल पिता रामप्रताप जाति गोड़, ग्राम रजखेता निवासी के द्वारा पूटू बीनने जंगल गया हुआ था. इसी दौरान बच्चे पर भालू ने हमला कर दिया. गंभीर रुप से घायल बालक को परिजनों ने सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया था.

दूसरी घटना वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत परिसर महेवा में दिनांक 11 अगस्त को प्रातः लगभग 9 बजे ग्राम लोधी निवासी भगवानदास पिता शंखलाल के द्वारा जंगल में खुखरी पूटू लेने गया था. खुखरी बिनने के दौरान जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. भालू के हमले में व्यक्ति को परिजनों के द्वारा सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया. तत्कालिक सहायता राशि फॉरेस्ट रेंजर प्रेमचंद मिश्रा के द्वारा रूपये 5000- 5000 दोनों घायलों को प्रदान किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version