chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG ASSEMBLY : शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की नियुक्तियों पर अजय चंद्राकर ने उठाए सवाल, सीएम बोले- हो रही जांच

CG ASSEMBLY : Ajay Chandrakar raised questions on the appointments of Shaheed Mahendra Karma University, CM said- investigation is going on

रायपुर, 14 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन में भर्ती और नियुक्तियों की गूंज साफ सुनाई दी। जहां विपक्ष ने राजस्व निरीक्षक भर्ती घोटाले को लेकर सरकार को घेरा, वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में हुई नियुक्तियों पर गंभीर सवाल उठाकर सदन का माहौल गरमा दिया।

क्या बोले अजय चंद्राकर?

प्रश्नकाल के दौरान चंद्राकर ने पूछा:

क्या विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों की भर्ती सेटअप के अनुरूप हुई?

आरक्षण रोस्टर का पालन हुआ या नहीं?

शिकायतों की क्या स्थिति है?

उन्होंने जोर देकर कहा, “40 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों की नियुक्ति नियमविरुद्ध है। फिर 46, 54 और 48 वर्ष के अभ्यर्थी कैसे चयनित हो गए?” उन्होंने पूरी भर्ती प्रक्रिया की तत्काल जांच की मांग की।

मुख्यमंत्री का जवाब : “शिकायतें मिली हैं, जांच जारी है”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया विश्वविद्यालय में 59 शैक्षणिक पदों – प्राध्यापक (10), सह प्राध्यापक (19), सहायक प्राध्यापक (30) की भर्ती हेतु 5 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था।

इनमें से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

उन्होंने यह भी स्वीकारा कि नियुक्तियों को लेकर शिकायतें मिली हैं, जिस पर जांच समिति गठित कर दी गई है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

सदन में पारदर्शिता की मांग तेज

मानसून सत्र के पहले ही दिन विभिन्न नियुक्तियों और परीक्षाओं को लेकर उठे सवालों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार का सत्र सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। विपक्ष ही नहीं, सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता की मांग को लेकर मुखर हैं।

 

 

Share This: