Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

TRIBAL LAND RECORDS : बस्तर में 2,788 आदिवासी पट्टे गायब, राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना …

TRIBAL LAND RECORDS : 2,788 tribal leases missing in Bastar, Rahul Gandhi targets BJP government…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 2,788 आदिवासी वन अधिकार पट्टों के रिकॉर्ड गायब होने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए सरकार को सीधे जिम्मेदार ठहराया और सवाल उठाए।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बहुजनों और आदिवासियों के अधिकार छीनने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, “कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ’’ भाजपा का नया हथियार बन गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बस्तर में 2,788 पट्टों का रिकॉर्ड गायब है, जबकि राजनांदगांव जिले में आधे से ज्यादा पट्टों का अता-पता नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया था, लेकिन बीजेपी सरकार इस कानून को कमजोर कर आदिवासियों से उनका पहला हक छीन रही है। उन्होंने इसे केवल कागज़ी कार्रवाई नहीं, बल्कि लाखों आदिवासी परिवारों के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने की साजिश कर रही है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में बस्तर जिले में 37,958 व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे थे, जो मई 2025 तक घटकर 35,180 रह गए, यानी केवल एक साल में 2,788 आदिवासी परिवारों के अधिकार छीन लिए गए।

बैज ने यह भी कहा कि 20 महीने की भाजपा सरकार में एक भी नया वन अधिकार पट्टा जारी नहीं हुआ, बल्कि पहले जारी किए गए पट्टों को ही गायब किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की विदेश यात्राओं पर भी सवाल उठाए और पूछा कि जनता के पैसे से खर्च की गई यात्राओं का उन्हें क्या लाभ मिला।

कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर राज्यभर में जनआंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल भाजपा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

 

Share This: