Home Trending Now BASTAR NAXAL FREE : बस्तर को नक्सल मुक्त घोषित करने पर सीएम...

BASTAR NAXAL FREE : बस्तर को नक्सल मुक्त घोषित करने पर सीएम साय और मंत्रियों का बड़ा बयान, 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य

0

BASTAR NAXAL FREE : Big statement by CM Sai and ministers on declaring Bastar as Naxal free, target to end Naxalism from the country by 2026

रायपुर। BASTAR NAXAL FREE छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले को केंद्र सरकार ने नक्सल मुक्त घोषित कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ ही है, लेकिन हमारी पुलिस और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं।

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन की तैयारी पर सीएम साय ने कहा कि, जाति जनगणना जरूर होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वही अंतिम है। बीजेपी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता, जबकि कांग्रेस केवल बात करती रही, लेकिन कभी साहस नहीं दिखा पाई। प्रधानमंत्री मोदी ने साहस दिखाते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है।

BASTAR NAXAL FREE बस्तर की तरक्की और खुशहाली की ओर बढ़ने की बात पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, बस्तर जिला नक्सल मुक्त होना बड़ी बात है। यह राज्य सरकार और सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मार्च 2026 तक पूरा बस्तर संभाग और देश नक्सल मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर अब खुशहाली और विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

शिक्षा युक्तिकरण पर विरोध के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, यह फैसला शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लिया गया है। राज्य में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, इस दिशा में यह कदम जरूरी है और सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए।

BASTAR NAXAL FREE मंत्री राम विचार नेताम ने भी बस्तर को नक्सल मुक्त घोषित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यह प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह की परिकल्पना थी, जो अब सच हो रही है। हमारी सरकार और जवानों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मार्च 2026 तक पूरे देश और बस्तर संभाग को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version