BASANT PANCHAMI : रायपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर श्री जयतुसाव दूधाधारी मठ में श्रद्धा और उल्लास के साथ पूजा अर्चना
BASANT PANCHAMI: On the occasion of Basant Panchami in Raipur, worship with devotion and gaiety at Shri Jaytusav Dudhadhari Math.
रायपुर। राजधानी स्थित श्री जयतुसाव, दूधाधारी मठ मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्या की देवी माता सरस्वती, शिव भगवान राघवेंद्र सरकार और राधा कृष्ण जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा में आम का मौर, गेहूं की बाली, पुष्प, गुलाल, चंदन, धूप और नवेद अर्पित किए गए।
पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने कहा कि बसंत पंचमी सनातन धर्मावलंबियों का एक प्रमुख पर्व है, और इस दिन विद्या दायिनी माता सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। उन्होंने बताया कि इस दिन विधिवत पूजा अर्चना करने से श्रद्धालु को बल, बुद्धि और ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है।
श्री अजय तिवारी ने कहा कि जयतुसाव मठ में हर साल मांघ शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है, और यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी। इस धार्मिक आयोजन में महेंद्र अग्रवाल, राम अवतार तिवारी, दीपेंद्र सोनी, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु, हर्ष दुबे, सुमित तिवारी, गोविंद दास दीपक दास, निर्मल दास वैष्णव, शारदा शुक्ला, शैल अग्रवाल, शालिनी, संतोषी, मोहिनी अग्रवाल, मनीषा, योगिता यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।