BAR COUNCIL ELECTION : दुर्गा अष्टमी पर वोटिंग? वकीलों ने फूंका दम, बार काउंसिल चुनाव की तारीख बदलने की उठी जोरदार मांग!

BAR COUNCIL ELECTION : Voting on Durga Ashtami? Lawyers are furious, there is a strong demand to change the date of Bar Council elections!
बिलासपुर, 3 जुलाई। BAR COUNCIL ELECTION छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव 2025 के लिए निर्धारित 30 सितंबर की तारीख पर प्रदेशभर के वकीलों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह तारीख दुर्गा अष्टमी के दिन पड़ रही है, जो एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है। ऐसे में पर्व और पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण मतदान में बाधा आ सकती है।
BAR COUNCIL ELECTION इसी मांग को लेकर अधिवक्ता भरत लोनिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्य अधिवक्ता परिषद की चुनाव समिति और महाधिवक्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि मतदान की तारीख या तो दुर्गा अष्टमी से पहले या उसके बाद किसी सुविधाजनक दिन रखी जाए, ताकि सभी अधिवक्ता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
BAR COUNCIL ELECTION प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश को धन्यवाद भी दिया कि लगभग एक दशक बाद यह चुनाव संभव हो पा रहा है, जिसे अधिवक्ताओं ने न्यायपालिका की सकारात्मक पहल बताया। वकीलों ने उम्मीद जताई कि चुनाव समिति और न्यायालय इस गंभीर विषय पर विचार कर कोई उचित निर्णय लेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।