Trending Nowदेश दुनिया

जुलाई में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज : 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा 8 दिन बैंक बंद

नई दिल्ली। इस महीने यानी जुलाई में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। 5 रविवार और 2 शनिवार यानी 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में यहां हम जुलाई में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं…

ये है जुलाई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
2 जुलाईरविवारसभी जगह
5 जुलाईगुरु हरगोबिंद सिंह जयंतीजम्मू और श्रीनगर
6 जुलाईएमएचआईपी दिवसमिजोरम
8 जुलाईदूसरा शनिवारसभी जगह
9 जुलाईरविवारसभी जगह
11 जुलाईकेर पूजात्रिपुरा
13 जुलाईभानु जयंतीसिक्किम
16 जुलाईरविवारसभी जगह
17 जुलाईसिंग डेमेघालय
21 जुलाईत्शे-जीगंगटोक
22 जुलाईचौथा शनिवारसभी जगह
23 जुलाईरविवारसभी जगह
28 जुलाईआशूराजम्मू-श्रीनगर
29 जुलाईमुहर्रमसभी जगह
30 जुलाईरविवारसभी जगह

आज से HDFC बैंक और HDFC लिमिटेड का मर्जर प्रभावी हुआ

देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC लिमिटेड का मर्जर आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में HDFC लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। मतलब, HDFC बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: