देश दुनियाTrending Nowमनोरंजन

Bangladesh Violence News: आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरी गुस्साई भीड़ ने एक्टर Shanto Khan और उनके पिता को उतारा मौत के घाट

Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में तख्तापलट (Bangladesh Raw) को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हैं। हिंसक उपद्रवियों ने देश को अपने कंट्रोल में ले लिया है और हर तरफ त्राही-त्राही मची हुई है। आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरी गुस्साई भीड़ ने बांग्लादेशी फिल्म कलाकार शांतो खान (Shanto Khan) को भी नहीं बख्शा और उनके पिता सलीम खान संग मॉब-लिंचिंग कर दर्दनाक मौत दे डाली है। शांतो के निधन को लेकर मनोरंजन जगत में हर किसी को हैरान कर दिया है। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर शांतो कौन (Who is Shanto Khan) थे।

2019 में बांग्लादेशी फिल्म शुरू किये थे काम

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के देश छोड़ने के बाद से वहां के उपद्रवी और भी अधिक हिंसक हो गए हैं। जिसके चलते एक्टर शांतो खान को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। भड़की भीड़ ने शातों, उनके पिता सलीम खान, जोकि एक फिल्म निर्माता भी थे, दोनों को बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला है।

शातों के बारे में बात करें तो वह बांग्लादेश के ढाका के रहने वाले थे। बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अभिनेता कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर एक्टिव थे। साल 2019 में उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म प्रेम चोर से अभिनय की दुनिया में आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने पिया रे (2021), बिक्खोव (2022) और बुबुजान (2023) जैसे मूवीज में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनाया था। इस साल उनकी फिल्म अंतो नागर को भी बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। जिसे वहां की ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। बीते 5 अगस्त को बांग्लादेश के बवाल में उनकी जान चली गई है, जिसको लेकर सुर्खियां तेज हैं।

क्यों की गई शांतो की हत्या

शांतो खान और उनके पिता की हत्या को लेकर कई तरह के सवाल सिने प्रेमियों के जहन में उमड़ रहे हैं। प्रोथमो एलो की रिपोर्ट के आधार पर शांतो के फादर सलीम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज थे, जिसकी वजह से वह जेल भी गए थे और तो और वह सलीम अवामी लीग के निष्कासित नेता भी थे।
इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि शांतो और सलीम ने बांग्लादेश के जनक शेख मुजीबुर रहमान को लेकर फिल्म बनाई थी, जिसकी वजह से वहां जनता उनसे खफा थी। हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये कोई नहीं जानता।

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: