देश दुनियाTrending Now

Bangladesh Protest: जान बचाने के लिए होटल की चौथी मंजिल से कूदे दो भारतीय युवक,घायलों को एंबुलेंस से सीमा पार करके लाया गया बंगाल

Bangladesh Protest:कोलकाता। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच वहां के जसोर इलाके में स्थित एक होटल में आग लगा दी गई। वहां ठहरे दो भारतीय युवक जान बचाने के लिए चौथे माले से कूद गए। बुरी तरह घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से पेट्रापोल सीमा पार करके बंगाल लाया गया है। उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। घायलों के नाम रबिउल इस्लाम व शहीद अली हैं। दोनों भाई हैं और असम के रहने वाले हैं।

Bangladesh Protest: प्राप्त जानकारी के अनुसार रबिउल का व्यवसाय के सिलसिले में नियमित रूप से बांग्लादेश आना-जाना लगा रहता है। वे अपने भाई शहीद अली के साथ जसोर इलाके के एक होटल के 12वें माले में ठहरे थे। गत सोमवार को होटल में कुछ आंदोलनकारियों ने आग लगा दी। दोनों भाई सीढिय़ों से जितना हो सके, नीचे उतरे।

शहीद अली के दोनों पैर की टूट गई हड्डी

Bangladesh Protest: आग तीसरे माले तक फैल चुकी थी। बचने के लिए उन्होंने चौथे माले से छलांग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शहीद अली के दोनों पैर की हड्डी टूट गई है। रबिउल की पीठ में गंभीर चोट लगी है। पता चला है कि आगजनी में होटल में ठहरे दो लोगों की मौत हुई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। होटल बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के एक नेता का बताया जा रहा है।

Share This: