Trending Nowशहर एवं राज्य

2000 रुपये के नोट पर लगी रोक तो कांग्रेस बोली- नोटबंदी की असफलता का प्रमाण, भाजपा ने किया पलटवार

रायपुर। 2000 रुपये के नोट को धीरे-धीरे चलन से बाहर करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 2000 रुपये की नोटबंदी करना, नोटबंदी का असफलता का प्रमाण है, वहीं भाजपा ने इस आरोप पर जबाव दिया है कि भ्रष्टाचारियों को 2000 रुपये का नोट बंद होना रास नहीं आएगा। इससे आम जनता के लिए कोई दिक्कत नही है।

घातक और आत्मघाती निर्णय : मरकाम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नोटबंदी की असफलता के बाद एक बार फिर 2000 रुपये के नोट को बंद करने का निर्णय आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनेगा। यह निर्णय घातक और आत्मघाती कदम है। पहले ही नोटबंदी के जख्मों का घाव भरा नहीं है, जिस दौरान नोटबंदी किया गया और 2000 रुपये के नोटों को चलन में लाया गया, तभी कहा गया था 2000 रुपये के नोट से भ्रष्टाचार बढ़ेदा और नोटबंदी का दुष्परिणाम आज देश भुगत रहा है।

भ्रष्टाचारियों काे रास नहीं आएगा : भाजपा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आरबीआइ के फैसले पर आम जनता के पास पर्याप्त 127 दिन का समय है। ऐसे में जनता के लिए किसी प्रकार की असुविधा वाली कोई स्थिति नहीं है। यह फैसला उन लोगों के लिए दिक्कत भरा जरूर होगा, जो अभी भी कैश के रूप में काला धन जमा करके रखते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करते हैं। देश के विकास में बाधा बनते हैं। आतंकवादी,नक्सली गतिविधि या गलत उद्देश्य से पैसा जमा करने वालों के लिए यह फैसला परेशानी लेकर आएगा।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: