CG CRIME : Love started on Instagram, story ended in murder, mother of 3 children…
बलौदाबाजार, 2 नवंबर 2025। बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने अपने 15 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए मास्टरमाइंड पत्नी और उसके प्रेमी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पलारी थाना क्षेत्र के लटोरी गांव का है। 24 अक्टूबर की रात फल विक्रेता अमृत गिरी का खून से लथपथ शव घर में मिला था। जांच में पता चला कि उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। प्रारंभिक पूछताछ में पत्नी चंद्रिका गिरी के बयान बार-बार बदल रहे थे, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।
पुलिस ने जब मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि चंद्रिका का संपर्क बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी 25 वर्षीय टुन्ना कुमार शर्मा से था, जो चेन्नई में नौकरी करता था। घटना की रात उसका मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास मिला। जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो चंद्रिका टूट गई और हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली।
इंस्टाग्राम से अफेयर, फिर मर्डर की प्लानिंग
चार साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए। चंद्रिका अक्सर बच्चों से टुन्ना को “अंकल” कहकर मिलवाती थी। धीरे-धीरे रिश्ता इतना गहरा हुआ कि दोनों होटलों में भी मिलने लगे।
जब चंद्रिका को पता चला कि टुन्ना की शादी तय हो गई है, तो उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। फरवरी 2025 में रायपुर के एक होटल में दोनों ने हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार की।
24 अक्टूबर की रात जब गांव में नाचा कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान टुन्ना छत के रास्ते घर में घुसा और सोए हुए अमृत गिरी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी टुन्ना ट्रक से रायपुर पहुंचा और वहां से चेन्नई भाग गया।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चेन्नई में दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
