chhattisagrhTrending Now

Balodabazar violence case: बलौदाबाजार हिंसा मामले पुलिस की कार्रवाई, भीम रेजिमेंट का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार

Balodabazar violence case: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अविनाश धृतलहरे भीम रेजिमेंट बेमेतरा का जिला अध्यक्ष है। पुलिस ने आगजनी और हिंसा मामले में अब तक 171 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अविनाश धृतलहरे (25) बेमेतरा जिले के रांका का रहने वाला है। पुलिस हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कर तलाश कर रही है।

Balodabazar violence case: 15 जुलाई को हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे को गिरफ्तार किया गया था। मोहन बंजारे ने ही आंदोलन के दिन मंच संचालन किया था। साथ ही भड़काऊ भाषण भी दिया था। मोहन बंजारे शासकीय शिक्षक है, जिसे गुरुवार को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया था। ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम तोड़े जाने की जांच भी शुरू हो गई। घटना की जांच करने न्यायिक आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायाधीश सीबी वाजपेयी बलौदाबाजार पहुंचे थे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: