बलौदाबाजार – नाबालिग को अकेली पाकर छेड़छाड़ करने लगा दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Date:

बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने महज 2 घंटे में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया। बताया जा रहा है कि अकेली युवती को देख आरोपी ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है।

बता दे कि 1 सितम्बर को पीड़िता में मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई कि 31 अगस्त को शाम 7 बजे जब वह ग्राम चुरेला के मुनेश वस्त्रालय में अकेली थी, दुकान का मालिक अपने निजी काम से भटगांव गया था तभी प्रार्थिया को अकेली देखकर बाजू में रहने वाला परसराम गलत नियत उसकी हांथ और बांह को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा और बोलने लगा कि तुमको यहां काम करने से कितना पैसा मिलता होगा मेरे साथ एक बार संबंध बना ले तुम्हे जितना पैसा चाहिये मैं दूंगा।

इसके बाद प्रार्थिया की चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले वहां पहुंचे जिसे देख आरोपी परसराम मिरी वहां से भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी परसराम मिरी के विरूद्ध अप.क्र. 138/2021 धारा 354 भादवि, 8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी भटगांव उपनिरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे के नेत़त्व में टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी की शीघ्र पता तलाश कर आरोपी परसराम मिरी पिता स्व.कार्तिकराम मिरी उम्र 56 साल साकिन चुरेला थाना भटगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव उनि पुरषोत्तम कुर्रे, सउनि प्रभात साहू, आरक्षक वीरसिंह प्रभाकर का विशेष योगदान रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related