CG ACCIDENT : शादी देखने गए तीन युवक लौटे नहीं, NH पर मौत का कहर

Date:

CG ACCIDENT : Three youths who went to attend a wedding did not return, death wreaked havoc on NH

बलौदाबाजार, 30 जनवरी 2026। बलौदाबाजार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों ग्रामीण शादी के लिए लड़की देखने गए थे और लौटते वक्त तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार मृतकों में 54 वर्षीय रथराम केंवट, 65 वर्षीय सालदूरदशी केंवट और 38 वर्षीय सालफिरतु केंवट शामिल हैं, जो सभी तुरकीनडीह गांव के निवासी थे। तीनों 29 जनवरी को लड़की देखने गए थे और रात में बाइक से गांव लौट रहे थे। उनके अन्य साथी आगे निकल गए थे, जबकि ये तीनों पीछे रह गए।

इसी दौरान नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related