CG CRIME : पत्नी की हत्या कर सड़क हादसे का रूप देने वाला इंजीनियर गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखी थी हत्या की तकनीक

Date:

CG CRIME : Engineer who murdered his wife and made it look like a road accident arrested, had learned the murder technique from YouTube

बालोद, 30 मई 2025। CG CRIME  बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक इंजीनियर शीशपाल वाशनिक ने अपनी पत्नी, स्कूल टीचर बरखा वाशनिक की सुनियोजित हत्या कर दी। इस हत्याकांड को वह सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दो महीने की सघन जांच के बाद बालोद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।

हादसे से हत्या तक की कहानी

यह मामला 22 मार्च का है, जब दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा गांव के पास स्कूटी सवार बरखा वाशनिक की मौत की खबर आई थी। पुलिस को लगा था कि यह सड़क हादसा है, लेकिन मृतका के मायके पक्ष ने पति पर हत्या का शक जताते हुए मामले की पुनः जांच की मांग की थी।

सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराई

CG CRIME  जांच में सामने आया कि शीशपाल वाशनिक ने अपने सहयोगी कयामुद्दीन के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। शीशपाल ने कयामुद्दीन को 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी। हत्या की योजना बेहद साजिशाना थी – पहले शीशपाल ने बोलेरो से पत्नी की स्कूटी को टक्कर मारी, और जब वह सड़क पर गिर गई, तो लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।

यूट्यूब से सीखी हत्या की तकनीक

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शीशपाल वाशनिक ने यूट्यूब से हत्या करने के तरीके सीखे थे। साथ ही उसने पुलिस की जांच से बचने के उपाय भी यूट्यूब से ही सीखे थे। घटना वाले दिन शीशपाल ने भिलाई में अपने ऑफिस के एक कर्मचारी के पास अपना मोबाइल छोड़ दिया और बोलेरो की नंबर प्लेट निकाल कर बालोद पहुंचा, ताकि पुलिस को कोई शक न हो।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

CG CRIME  लगातार दो महीने तक की गई सघन जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद बालोद पुलिस ने इस हत्याकांड की परतें खोल दीं। पुलिस ने आरोपी पति शीशपाल वाशनिक और उसके साथी कयामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान – दाढ़ी कटवाएं, बाल छोटा रखें

वॉशिंगटन।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने सेना में अनुशासन और...

CRICKET NEWS: एडिलेड में 17 साल बाद टूटा भारत का किला, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़

CRICKET NEWS: एडिलेड। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

SECL गेवरा माइंस में भू-विस्थापितों पर CISF ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

कोरबा। SECL गेवरा माइंस में रोजगार और पुनर्वास की...