CG BREAKING : डीईओ की छुट्टी से युक्तियुक्तकरण कार्य प्रभावित, कलेक्टर ने सौंपी नई जिम्मेदारी

CG BREAKING : Rationalization work affected due to DEO’s leave, Collector handed over new responsibility
बालोद। CG BREAKING जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर संकट के बादल तब छा गए, जब जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) 25 मई से छुट्टी पर चले गए। इस वजह से युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही प्रभावित हो रही थी। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। लगातार चार दिनों तक उन्होंने युक्तियुक्तकरण की समीक्षा की और रविवार की छुट्टी के बावजूद देर रात तक बैठकें कर काम को आगे बढ़ाया।
CG BREAKING हालांकि, सोमवार को भी डीईओ छुट्टी से नहीं लौटे, और उनके मोबाइल फोन बंद पाए गए। ऐसे में कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को व्यवस्थित रखने के लिए समग्र शिक्षा बालोद के सहायक परियोजना अधिकारी द्वारिका प्रसाद कोसरे को प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंप दी।
CG BREAKING मीडिया से बातचीत में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि डीईओ छुट्टी पर हैं और युक्तियुक्तकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकार देना जरूरी था। इसलिए द्वारिका प्रसाद को यह जिम्मेदारी दी गई है ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
CG BREAKING जानकारी के मुताबिक, बालोद डीईओ ने 6 जून तक अपनी छुट्टी बढ़ा दी है। ऐसे में युक्तियुक्तकरण का काम आगे भी इन्हीं के प्रभार में चलेगा।