Balaghat Naxalite Encounter : बालाघाट एनकाउंटर में तीन महिला समेत चार नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Balaghat Naxalite Encounter: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा यह जंगली इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। सुरक्षाबल ने न सिर्फ नक्सलियों को मार गिराया, बल्कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए।
विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल) पंकज श्रीवास्तव ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई बिथली थाना क्षेत्र के पचामा दादर के पहाड़ी इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली ढेर हुए। कुछ नक्सली मौके से फरार हो गए। इनकी तलाश में ही सुरक्षाबल जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल ने मौके से एक हैंड ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर, एक 315 राइफल और कई कारतूस बरामद किए। सुरक्षाबल की यह कार्रवाई खुफिया जानकारी आधार पर की गई। उन्हें पता चला था कि नक्सली इस इलाके में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। हॉक फोर्स और अन्य सुरक्षाबलों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।