Bakra Eid: अफ्रीकी देश मोरक्को, जहां 99% आबादी मुस्लिम है, ने इस साल बकरीद पर कुर्बानी पर रोक लगाकर सबको चौंका दिया। राजा मोहम्मद VI ने यह फैसला सूखे और घटती पशु संख्या को देखते हुए लिया. बीते छह साल से देश भीषण सूखे की चपेट में है, जिससे भेड़ों की संख्या 38% घट गई है। बारिश भी औसत से 53% कम हुई, जिससे चारे और पानी की भारी कमी हो गई। इससे मांस उत्पादन और अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा। राजा ने लोगों से कुर्बानी की बजाय इबादत और दान से त्योहार मनाने की अपील की है.