Trending Nowशहर एवं राज्य

बेकिंग – पति ने पत्नी की बातों को अनदेखा किया जिस पर गुस्साए पत्नी ने खुद को किया आग के हवाले…और की खुदकुशी…

अंबिकापुर में मुर्गा खाने के विवाद में महिला ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका के पति राम जन्म अपनी पत्नी को उसके ससुराल रक्षाबंधन के लिए लेकर गया था. वह अपने पत्नी के मायके पहुंचा. मायके से मृतिका अपने भाइयों को राखी बांधकर वापस अपने पति के साथ अपने ससुराल पहुंची। इस दौरान पति राम जन्म अपनी चाची के यहां मुर्गा बना रहा था, जिस पर पत्नी ने मुर्गा खाने से अपने पति को मना किया पर पति राम जन्म ने पत्नी के मना करने के बावजूद मुर्गा खा लिया. फिर गुस्से में आकर महिला ने अपने कमरे में जाकर मिट्टी तेल से खुद पर आग लगा ली, जिसके पीछे पति राम जन्म सिंह भी उसे बचाने पहुंचा लेकिन महिला तब तक आग की लपटों में झुलस चुकी थी जिससे तत्काल भटगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर 108 की मदद से लाया गया जहां उपचार के दौरान आज सोमवार 23 अगस्त को सुबह महिला ने दम तोड़ दिया.

Share This: