BAIJAYANT PANDA APPOINTED : भाजपा सांसद बैजयंत पांडा बने सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी संसदीय समिति के नए अध्यक्ष …

BAIJAYANT PANDA APPOINTED : BJP MP Baijayant Panda becomes the new chairman of the Parliamentary Committee on Public Enterprises …
नई दिल्ली, 1 मई 2025। BAIJAYANT PANDA APPOINTED लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद बैजयंत जय पांडा को सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी संसदीय समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह समिति केंद्र सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कार्यों, प्रदर्शन और लेखा की निगरानी एवं समीक्षा करती है।
BAIJAYANT PANDA APPOINTED बैजयंत पांडा ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं और वे लंबे समय से विभिन्न संसदीय समितियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
BAIJAYANT PANDA APPOINTED इस समिति का कार्य भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों की जवाबदेही सुनिश्चित करना होता है। समिति, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के आधार पर सार्वजनिक उपक्रमों के खर्च, नीति और प्रदर्शन की समीक्षा करती है।
BAIJAYANT PANDA APPOINTED बैजयंत पांडा की नियुक्ति को भाजपा के एक सशक्त संसदीय प्रबंधन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।