Trending Nowशहर एवं राज्य

BADMINTON ASIA MIXED CHAMPIONSHIP 2023 : दुबई में भारतीय टीम ने जीता बैडमिंटन चैंपियनशिप

BADMINTON ASIA MIXED CHAMPIONSHIP 2023: Indian team won Badminton Championship in Dubai

बिलासपुर। भारत ने बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप 2023 में अपना पहला पदक हासिल करके इतिहास रच दिया। भारत पहली बार इस चैंपियनशिप के सेमीफायनल तक पहुंचा तथा कांस्य पदक हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ने सुदीरमन कप 2023 में सीधा प्रवेश किया है जो इस साल के अंत में चीन में आयोजित किया जाएगा। विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के ईशान भटनागर का शानदर प्रदर्शन रहा।

यूएई दुबई में बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप जिसे टोंग युन काई कप 2023 भी कहा जाता है, जिसका आधिकारिक और प्रायोजित शीर्षक ब्लू ओशन बैडमिंटन एशिया मिक्स चैंपियनशिप दुबई 2023 का तीसरा संस्करण फरवरी 2023 में आयोजित किया गया।

यह एशिया में सर्वश्रेष्ठ मिक्स्ड नेशनल बैडमिंटन टीमों की ताजपोशी के लिए एक महाद्वीपीय बैडमिंटन टूर्नामेंट है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ी ईशान भटनागर, जो कि टिकट कलेक्टर सह कामर्शियल क्लर्क के पद पर कार्यरत है, ने मिक्स्ड डबल मैच में गोवा की तनिशा क्रासटो की जोड़ी के साथ खेलते हुए संयुक्त अरब अमीरात के भरथ तथा नायोनिका की जोड़ी पर विजय हासिल किया।

birthday
Share This: