बबीता जी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, फैंस के साथ जेठा लाल का टूटा दिल

Babita ji left Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Jetha Lal’s broken heart with fans
डेस्क। सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। हाल ही में ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही थी कि शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है। जब ये बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गई थी तब प्रोड्यूसर ने इस खबर को गलत बताया था, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इशारों ही इशारों में इस बात पर मुहर लगा दी थी।
इसी बीच अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि शैलेश लोढ़ा के बाद टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहने वाली हैं। जी हां, ऐसा कहा जा रहा है कि बड़ा ऑफर मिलने के बाद एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहने का मुड़ बना लिया है। यदि ये बात सच होती है तो ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं होने वाली।
सामने आई रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता जल्द ही बिग बॉस 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने वाली हैं। शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें इनवाइट किया गया है। ऐसे में इस शो का हिस्सा बनने को लेकर एक्ट्रेस ये बड़ा फैसला लेने जा रही हैं। इस सीरियल में एक्ट्रेस पिछले 10 साल से ज्यादा वक्त से बबीता जी का किरदार निभा रही हैं, जोकि जेठलाल का क्रश है।
फैंस बबीता जी को शो में देखना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में यदि एक्ट्रेस बिग बॉस 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनती हैं तो उनका अलग ही अवतार फैंस को देखने के लिए मिलेगा। फिलहाल मुनमुन दत्त ने इस खबर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है औऱ ना ही कोई बयान दिया है।