Trending Nowदेश दुनिया

Ayodhya: रविवार को रामलला का दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद, भेंट में मिलेगी रामचरित मानस

राष्ट्रपति के अयोध्या आने के मौके पर पूरे शहर को राममय किए जाने की तैयारी है। रेलवे स्टेशन से रामलला के मंदिर वाले रास्ते के मकानों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। राष्ट्रपति रामकथा पार्क जाएंगे और वहां रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने के बाद वह रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन-पूजन करेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी रामनगरी पहुंचने लगे हैं।

Hanumangarhi Ayodhya

बता दें कि ट्रस्ट ने साल 2023 तक राम मंदिर बनाकर तैयार करने का प्लान खींचा है। मंदिर के लिए 45 लेयर की नींव डाली जा रही है। यह काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा। अक्टूबर से मुख्य मंदिर बनना शुरू होगा। मंदिर के प्लेटफॉर्म के लिए राजस्थान के बंशी पहाड़पुर और यूपी के चित्रकूट से पत्थर लाकर उन्हें तराशने का काम शुरू हो चुका है। मंदिर के लिए बाकी पत्थर भी तराशकर रखे  गए हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: