Trending Nowशहर एवं राज्य

पिता ने तालाब में डुबोकर अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर मजे से सोता रहा तालाब किनारे

धमतरी : एक पिता ने अपने दो साल के मासूम को तालाब में डुबोकर मार डाला है. हत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, हालांकि आरोपी पिता को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोरिद वार्ड में शिवराम साहू 40 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता है. आरोपी का दो साल का एक बच्चा भी था, जिसका नाम देवांशु था. गुरुवार की शाम बच्चा अपने घर से अचानक गायब होई गया था. उसी समय से उसका पिता भी लापता था.
ईधर जब घर के अन्य सदस्य दोनों की तलाश में निकले तो पिता वार्ड के नाचना तालाब के पास लेटा हुआ था. पिता से जब बच्चे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि, वह बच्चे को तालाब में डूबाकर उसे मार दिया है. ये सुनकर वहां मौजूद सभी हैरान रह गये. इस घटना की खबर जब पूरे वार्ड में फैली तो सनसनी मच गई, जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.
वहीँ इस मामले में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि, बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी पिता मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Share This: