नई दिल्ली : उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का कहर टूटा है, यहां के दो अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से तबाही मची है. उत्तरकाशी जिले के बाद टिहरी गढ़वाल में भी बादल फटने की घटना हुई है. राहत और बचाव का कार्य जारी है. टिहरी गढ़वाल के भीलान्गना में बादल फटने से करीब आधा दर्जन घर तबाह हो गए हैं. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का काम शुरु किया है. इससे पहले उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं. SDRF की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है.