सुकमा में हुए मुठभेड़ में मारे गए सभी 10 नक्सलियों शव के साथ ऑटोमैटिक हथियार बरामद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में कोंटा ब्लाक के भेज्जी इलाके में शुक्रवार की सुबह डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटनास्थल से 3 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। जवानों को सूचना मिली थी कि, नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए ही जवानों की एक टुकड़ी निकली हुई थी। फिलहाल सर्चिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला सुकमा के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की आसूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की टुकड़ी रवाना हुई। सुकमा के भेज्जी के पहाड़ी में मुठभेड़ हुई। इसमें 10 नक्सली मारे गए। वहीं इंसास राइफलस एके 47 राइफल और एसएलआर राइफल सहित कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं।
मारे गए नक्सलियों के नाम- दुधी मासा (DVCM), मडवी लकमा (ACM), डोरो कोसी (ACM), कुंजम बमन, काटम कोसा (PLGA कंपनी 8 कमांडर), दुधी हुंगी (दुधी मासा की पत्नी)। इनके अलावा अन्य 4 नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है। बरामद हथियारों में- AK-47 (1), SLR (1), INSAS (1) सिंगल शॉट गन (1), पिस्टल (1)।