Home Trending Now अतीक-अशरफ के हत्यारों की पेशी, पुलिस ने मांगी 7 दिनों की रिमांड

अतीक-अशरफ के हत्यारों की पेशी, पुलिस ने मांगी 7 दिनों की रिमांड

0

अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपी तीनों शूटर्स की पुलिस कस्टडी रिमांड पर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस कोर्ट में केस से जुड़े वकीलों के अलावा दूसरे मामलों के वकीलों को भी एंट्री नहीं दी जा रही है. पुलिस ने कोर्ट में तीनों आरोपियों की 7 दिनों की रिमांड की मांग की है. सीजेएम ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. जजमेंट टाइप होने के बाद फैसला सुनाया जाएगा. तीनों आरोपियों लवलेश, अरुण और सनी को कोर्ट से बाहर निकालकर रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया.

अतीक के हत्यारों की पेशी को लेकर को कोर्ट में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. सीजेएम कोर्ट को छावनी में तब्दील करते हुए कोर्ट परिसर में तीन लेयर से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शुरुआती दो लेयर में यूपी पुलिस है और उसके अंदर आरएएफ की तैनाती की गई है.सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस को तीनों आरोपियों पर हमले की खबर है. कोर्ट में आरोपियों पर हमला हो सकता है.

अतीक और अशरफ की सुरक्षा में चूक के बाद पुलिस किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. फिलहाल मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version